INTRODUCTION
Python में dictionary एक collection हैं जिसमें data key और value की form में Store रहते हैं सभी keys अपनी-अपनी values के साथ associated होती हैं।
Python में by-default dictionary unordered होती हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है की हमे queries को आसान बनाने के लिए dictionary को sort करना पड़े सकता है।
Dictionary को sort क्यो करते हैं (NEED OF SORTING DICTIONARY )
- Sorted data को हम efficiently analyze कर सकते हैं।
- Sorted dictionary में complex operations आसानी से perform किए जा सकते हैं।
- Sorted data complexity को कम करता है तथा quires को fast और efficient बनाता हैं इसलिए जब हम बहुत बडे data के साथ काम कर रहे तो sorting करना बहुत जरूरी होता हैं।
Dictionary को sort करने के तरीके (WAYS TO SORTING DICTIONARY)
1.Sorting by keys and values
Python में dictionary को sort करने के लिए built-in key() और value() function प्रदान करता है।
यह argument के रूप में किसी भी iterable को लेता है और key की एक list return करता है। dictionary को ascending order में sort करने के लिए हम keys का use करते।
Example-
2.Sorting Algorithm
Dictionary को sort करने की बहुत सी sorting algorithm हैं।
Example-
3.Reverse the sorted order
Dictionary को reverse argument की help से reverse भी किया जा सकता है।
Example-
आज हमने क्या सीखा ?
दोस्तो आज हमने Python में Sorting Dictionary
क्या है ( Python Sorting Dictionary in Hindi ) के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।
आपको यह post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social networks पर जरूर share करे।
धन्यवाद
👌👌👌👌
जवाब देंहटाएं