सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Python क्या है (What is python in Hindi )

क्या आप के मन मे भी यह सवाल आइए है की पाइथन क्या है (What is python in Hindi ) और इससे कैसे सीखे यदि हां तो चलाइए जानते हैं। यदि आप Programming मे रुचि रखते है तो अपने Python programming language का नाम सुना होगा। Python एक बहुत ही popular language हैं जिससे आप बडी आसानी से सीख सकते है। Python का use बहुत सारे क्षेत्रों मे होता है। इसलिए  2022 में आपको इस सीखना ही चाहिए। तो चलाइए इस post मे जानते है की पाइथन क्या है (What is python in Hindi ) इसके advantage,disadvantage व application क्या है।

Introduction to python in Hindi (पाइथन का परिचय)

Python एक object-oriented high level programming language है। जिसका इस्तेमाल website को create करने, Appricalton को develop करने Data analysis, Web Scraping, Al और natural language processing मे होता है। python को Interpreted language और general purpose programming language भी कहते है।

आज यह दुनिया की सबसे popular programming language है। इसका कारण इसके simple syntax और readability है। इसमे dynamic typing और dynamic binding भी उपलब्ध है इस कारण Raid Application development के क्षेत्र मे इसका use अधिक होता है।

Python को सन् 1989 में Guido Van Rossun ने बनाया था तथा इसका पहला version सन् 1991 में release किया गया था। यह एक ऐसी programming language है जो software development तथा web development के लिए बहुत उपयोगी साबित हुई।

इसके कुल दो Version होते है-Python 2 एवं Python 3 तथा दोनों ही आपस में बिल्कुल अलग हैं। सामान्यतया Python file का extension .py होता है 

किसी भी Python Program को निम्नलिखित तीन प्रकार से run कर सकते है

1. Interactive Interpreter  के द्वारा

2. Script from command line के द्वारा

3. Integrated Development Environment (IDLE) के द्वारा 


What is Python in hindi ,Introduction to python in hindi,पाइथन क्या है


Features/Advantages of python in Hindi (पायथन की विशेषताएं / लाभ)

1. Python एक high level language जो free व open source language है 
2. यह एक interpreted language है Python program हमेशा interpreter द्वारा execute किये जाते हैं। 
3.Python program को आसानी से समझा जा सकता है। तथा इसका Syntax तथा Structure simple एवं clearly defined होता है। 
4.Python case sensitive programming language अर्थात् PROGRAM और program दोनों 
अलग-अलग होते है।
5.Python portable तथा plateform independent है। अर्थात् यह विभिन्न आपरेटिंग सिस्टम एवं हार्डवेयर प्लेटफार्म पर आसानी से run कर सकती है।
6.Python में बहुत सारे Predefined library functions उपलब्ध है।
7. Python web development में बहुत उपयोगी है।

Limitations/Disadvantages of python in Hindi (पाइथन की सीमाएं/नुकसान)

Difficulty in using other language: 

Python को use करने वाले programmer जो इसको library तथा features से familiar हो जाते हैं, उन्हें दूसरी programming languages पर कार्य करने में समस्या उत्पन्न होती है 

Weak in Mobile Computing: 

Python language किसा भी mobile computing application के लिए  उपयोगी नहीं है।

Gets slow in Speed: 

Python मे प्रोग्राम compiler के बजाय interpreter की मदद से execute होता है, जिससे program execution slow हो जाता है तथा कभी-कभी यह web application मे fast भी हो जाता है

Run Time Error: 

Python एक dynamically typed प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिससे यह run time error show करता है।

Data Base Access: 

अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Java, JDBL. ODBC की तुलना में इसमें limited data base access होता है।

Memory Consumption:  

 Python मे ज्यादा memory का Consumption होता है

Application of Python in Hindi (पायथन का अनुप्रयोग)

Web Development: 

Web development मे python का बहुत use होता है। Python मे बहुत से predefined library उपलब्ध है जिसकी मदद से html, xml, JSON को आसानी से handle किया जा सकता है।

Data Science: 

आज के दौर मे data बहुत ही महत्वपूर्ण है। Python मे मौजूद library data Science मे बहुत ही महत्त्वपूर्ण है जिसमे numpy Pandas कुछ महत्वपूर्ण library है जिनके द्वारा data को clean और visulize करना easy हो जाता है।

Machine learning: 

Machine learning के लिए  python बहुत ही महत्वपूर्ण language हैं python मे उपलब्ध - library जैसे Scikit-lean, Tensorflow आदि का प्रयोग machine learning में होता है।

Image Processing: 

Image processing के application, face recognition, activity tracking आदि में open cv library का प्रयोग किया जाता है। Python, Image processing के लिए बहुत popular हैं 

Game Development: 

Game development के लिए भी Python का प्रयोग हो रहा है। Pygame library मुख्य रूप से इसके लिए प्रयोग की जाती है। 

Android Apps:

 Android Apps का development विशेष रूप से Android SDK के माध्यम से किया जाता है। लेकिन python के माध्यम से भी हम Android App को develop कर सकते हैं,जिसके लिए Pythoris Kivy library का प्रयोग किया जाता है। 

Scientific and Numerical Application:

 Python का use Scientific और Numerical computing के लिए किया जाता है। Scipy, pandas, Ipython, Numeric Python की main library है. जो Engineering एवं Science के application development में प्रयोग किये जाते हैं।

History of Python Programming Language Hindi (पाइथन का इतिहास)

Python programming language को सन् 1980 मे Guido Van Rossum ने बनाया था। इसकी शुरूआत National Institute for mathematics and Computer science Netherlands मे हुई थी। python को ABC programming language से प्रेरणा लेकर बनाया थे। क्योंकि यह exception handling और Amoeba operating system के साथ interface करने मे सक्षम थी।
python के नाम को लेकर कई लोग सोचते है की सांप का नाम programming language को क्यों दिया गया। असल मे python का नाम एक comedy show के नाम से लिया गया है। 1970 के दशक में BBC comedy Series द्वारा montty Python's flying circus नामक एक script प्रकाशित होती थी इससे प्रभावित होकर van Rossum ने python का नाम रखा। 
आज के समय यह दुनिया में सबसे लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा में से एक बन गया है, क्योंकि पाइथन एक ओपन सोर्स है, इसे समझना और उपयोग करना आसान है, और यह काफी
लचीला है।

Example of python (पाइथन का उदाहरण)

आइए अब python का simple program " Hello World " दिखते हैं।

print ("Hello World")

इसे program मे print statment के अन्दर लिखी line screen पर show होती है।

Note - इस file को .py extension के साथ save करते हैं।

आज हमने क्या सीखा ?

दोस्तो आज हमने पाइथन क्या है ( what is python in Hindi) के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।
 मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी  आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।
आपको पाइथन क्या है ( what is python in Hindi ) post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social  networks पर जरूर share करे।
धन्यवाद 




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Python Collection क्या है ( What is Python Collection in Hindi )

  दोस्तों Python Tutorial में आज हम Python Collection क्या है ( What is Python Collection in Hindi ) देखेग। तो चलाइए इस post मे जानते है  INTRODUCTION   Python में collection एक container की तरह होते हैं जिसका प्रयोग data को store करने के लिए किया जाता है। Collection के द्वारा हम built-in collection containers की functionalities को improve करते हैं। सबसे पहले python collection को python 2.4 version में लाया गया था। Ex- List, tuple, set , dictionary  Collection में कुछ Specialized data structures use होते हैं जो निम्न हैं  1) OrderedDict - Ordereddict का use dict को उससी ordered में return करने के लिए किया जाता है जिसमें की उससे insert किया है  2) DefaultDict - DefaultDict का use duplicate key के साथ एक dict बनाने के लिए किया जाता है। 3) Counters - counter dictionary की subclass हैं। counter का use hash table element को count करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग किसी particular key के collection में entered की गए item को count करने के लिए किया जाता है  4) named tuple - named tuple

Python naming convention क्या है ( Python naming convention in Hindi )

दोस्तो आज हमे जानने की Python naming convention क्या है ( Python naming convention in Hindi ) बिना इसके हमे programming नही कर सकते है यह programming का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता हैं तो चलाए इस विस्तार में समझते हैं। Introduction   किसी भी programming language में naming convention बहुत ही महत्पूर्ण व उपयोगी होता है। Name convention यह निधारित करता है की किसी class, variable, function आदि को किस से प्रकार declare करना है। आसान शब्दों में यह rules का set होता है जिसमें यह निर्धारित किया जाता है कि variables का name किस प्रकार या कैसे रखा जाए। Rule for creating variables/class/function Variable name हमेश uppercase में होना चाहिए।  Identifier  lowercase ,uppercase (A to 73 digit, underscore का (combination) हो सकता है।  कोई भी identifier digit से शुरू नहीं होना चाहिए।  Keywords या Reserved word का use identifier के रूप में नहीं कर सकते  किसी dentifier के बीच में (Space) नहीं होना चाहिए  Identifier की length की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। Python case sensitive programming langua

Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi )

दोस्तों Python के tutorial मे आगे बढ़ते हुए आज हमे सीखे की Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi ) तो चलाइए इस विस्तार में समझते हैं  Introduction   Environment variable एक dynamic object होता है जिसमे editable value होती है इसका use computer मे एक या एक से ज्यादा software करते हैं environment variable का use program को यह जानने में help करता है की file को किस directory मे store किया जाए। temporary file को कहा store किया जाता file को कहाँ से access किया जाए आदि। Different Environment variable  PYTHONPATH- यह PATH के समान ही होता है। यह Interpreter को बताता है की program में import की गयी module file को कहाँ locate करना है। PYTHONPATH कभी-कभी Python installer द्वारा भी प्रस्तुत किया जाता है।  PYTHONSTARTUP-  यह उस file के path को store करता है जो Python Source कोड को initialize करती है। जब भी interpreter start होता है, तब यह execute होता है। यह PYTHONPATH को modify या utilities को लोड करने का command अपने पास रखता है। PYTHONCASEOK- यह im