दोस्तों Python Tutorial में आज हम Python Collection क्या है ( What is Python Collection in Hindi ) देखेग। तो चलाइए इस post मे जानते है INTRODUCTION Python में collection एक container की तरह होते हैं जिसका प्रयोग data को store करने के लिए किया जाता है। Collection के द्वारा हम built-in collection containers की functionalities को improve करते हैं। सबसे पहले python collection को python 2.4 version में लाया गया था। Ex- List, tuple, set , dictionary Collection में कुछ Specialized data structures use होते हैं जो निम्न हैं 1) OrderedDict - Ordereddict का use dict को उससी ordered में return करने के लिए किया जाता है जिसमें की उससे insert किया है 2) DefaultDict - DefaultDict का use duplicate key के साथ एक dict बनाने के लिए किया जाता है। 3) Counters - counter dictionary की subclass हैं। counter का use hash table element को count करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग किसी particular key के collection में entered की गए item को count करने के लिए किया जाता है...
Cocde dept blog पर आप सभी का स्वागत हैं। इस blog पर आपको coding, programming computor से related tutorial, tips and tricks और facts hindi मे मिलेंगे ताकि आपके सभी concept आसानी से hindi भाषा मे समझ सके
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें