Python tutorial में आज हम जानगे की Python control statements क्या है ( What is Python control statement in hindi ) किसी भी programming language में Control statement बहुत ही महत्वपूर्ण होता इसके बिना programming नहीं की जा सकती है आइए इस विस्तार में समझते हैं की Python control statements क्या है ( What is Python control statement in hindi )
INTRODUCTION
Program में condition के अनुसार statement को control करने के लिए control statement का उपयोग किया जाता है। इस हमे decision making statement भी कहते हैं
1) if Statement- if statement में किसी condition को check किया जाता है यदि condition true होती हैं तो if block मे लिखी statement execute हो जाते हैं और यदि condition false है तो if के block में लिख code को ignore कर दिया जाता है।
Syntax-
if condition:
Statements
Example-
a = 10
b = 20
if b > a:
print("b is greater than a")
Output-
2) if-else- if-else statement भी if की तरह होता है difference बस इतना है की इसमें else part को ओर add कर दिया गया है if-else का use तब किया जाता है जब एक condition के संभावित 2 output हो सकते हैं। इसमें भी condition को check किया जाता है यदि condition true है तो if block और यदि condition false है तो else block execute हो ता हैं
Syntax-
if (condition):
# Executes this block if
# condition is true
else:
# Executes this block if
# condition is false
Example-
a = 10
b = 3
if b > a:
print("b is greater than a")
else:
print("b is not greater than a")
Output-
b is not greater than a
3) Nested if- Nested if से मतलब if statement के अंदर if statement से हैं
Syntax-
if (condition1):
# Executes when condition1 is true
if (condition2):
# Executes when condition2 is true
# if Block is end here
# if Block is end here
Example-
num = -6
if num >= 0:
if num == 0:
print("Zero")
else:
print("Positive number")
else:
print("Negative number")
Output-
Negative number
4) if-elif-else- if elif else का use तब किया जाता है जब हमारे पास एक से ज्यादा condition हो। इसमे सबसे पहले if condition check होती हैं यदि condition true होती हैं तो if block execute होता है और यदि false होती है तो elif की Condition check होती है अगर condition true है तो elif execute होता है वरना else block execute होता है.
Syntax-
if (condition):
statement
elif (condition):
statement
.
.
else:
statement
Example-
a = 20
b = 20
if b > a:
print("b is greater than a")
elif a == b:
print("a and b are equal")
else:
print("a is greater than b")
Output-
a and b are equal
5) Break- break का use loop को terminate करने के लिया किया जाता है। जब भी किसी loop मे break statement का use किया जाता है तो loop तुरंत terminate हो जाता है और program control loop के बाद अगले statement से शुरू हो जाता है
Syntax-
break
Example-
for i in range(9):
if i > 2:
break
print(i)
Output-
0
1
2
Syntax-
continue
Example-
for i in range(4):
if i == 2:
continue
print(i)
Output-
0
1
3
Syntax-
pass
Example-
for i in range(10):
pass
आज हमने क्या सीखा ?
दोस्तो आज हमने Python control statements क्या है ( What is Python control statement in hindi ) के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।
आपको यह post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social networks पर जरूर share करे।
धन्यवाद
🔥🔥🔥🔥🔥🔥
जवाब देंहटाएं