दोस्तों Python के tutorial मे आगे बढ़ते हुए आज हमे सीखे की Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi ) तो चलाइए इस विस्तार में समझते हैं
Introduction
Environment variable एक dynamic object होता है जिसमे editable value होती है इसका use computer मे एक या एक से ज्यादा software करते हैं environment variable का use program को यह जानने में help करता है की file को किस directory मे store किया जाए। temporary file को कहा store किया जाता file को कहाँ से access किया जाए आदि।
Different Environment variable
PYTHONPATH- यह PATH के समान ही होता है। यह Interpreter को बताता है की program में import की गयी module file को कहाँ locate करना है। PYTHONPATH कभी-कभी Python installer द्वारा भी प्रस्तुत किया जाता है।
PYTHONSTARTUP- यह उस file के path को store करता है जो Python Source कोड को initialize करती है। जब भी interpreter start होता है, तब यह execute होता है। यह PYTHONPATH को modify या utilities को लोड करने का command अपने पास रखता है।
PYTHONCASEOK- यह imported statement में first case insensitive match के लिए Python को निर्देशित करता है। इसे activate करने के लिए इसे किसी भी value के साथ set किया जाता है।
PYTHONHOME- यह Search Path का विकल्प है, जो PYTHONSTARTUP या PYTHONPATH में embedded रहता है।
आज हमने क्या सीखा ?
दोस्तो आज हमने Python environment variable क्या है ( what is Python environment variable in Hindi) के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।
आपको यह post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social networks पर जरूर share करे।
धन्यवाद
Thanks
जवाब देंहटाएं🤩🤩🤩
जवाब देंहटाएं