सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi )

दोस्तों Python के tutorial मे आगे बढ़ते हुए आज हमे सीखे की Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi ) तो चलाइए इस विस्तार में समझते हैं 


Introduction 


Environment variable एक dynamic object होता है जिसमे editable value होती है इसका use computer मे एक या एक से ज्यादा software करते हैं environment variable का use program को यह जानने में help करता है की file को किस directory मे store किया जाए। temporary file को कहा store किया जाता file को कहाँ से access किया जाए आदि।


Different Environment variable 


PYTHONPATH- यह PATH के समान ही होता है। यह Interpreter को बताता है की program में import की गयी module file को कहाँ locate करना है। PYTHONPATH कभी-कभी Python installer द्वारा भी प्रस्तुत किया जाता है। 


PYTHONSTARTUP- यह उस file के path को store करता है जो Python Source कोड को initialize करती है। जब भी interpreter start होता है, तब यह execute होता है। यह PYTHONPATH को modify या utilities को लोड करने का command अपने पास रखता है।


PYTHONCASEOK- यह imported statement में first case insensitive match के लिए Python को निर्देशित करता है। इसे activate करने के लिए इसे किसी भी value के साथ set किया जाता है।


PYTHONHOME- यह Search Path का विकल्प है, जो PYTHONSTARTUP या PYTHONPATH में embedded रहता है।



आज हमने क्या सीखा ?


दोस्तो आज हमने Python environment variable क्या है ( what is Python environment variable in Hindi) के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।

 मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी  आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।


यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।

आपको यह post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social  networks पर जरूर share करे।

धन्यवाद







टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Python control statements क्या है ( What is Python control statement in hindi )

Python tutorial में आज हम जानगे की Python control statements क्या है ( What is Python control statement in hindi ) किसी भी programming language में Control statement बहुत ही महत्वपूर्ण होता इसके बिना programming नहीं की जा सकती है आइए इस विस्तार में समझते हैं की Python control statements क्या है ( What is Python control statement in hindi )  INTRODUCTION   Program में condition के अनुसार statement को control करने के लिए control statement का उपयोग किया जाता है। इस हमे decision  making statement भी कहते हैं 1) if Statement- if statement में किसी condition को check किया जाता है यदि condition true होती हैं तो if block मे लिखी statement execute हो जाते हैं और यदि condition false है तो if के block में लिख code को ignore कर दिया जाता है। Syntax- if condition:     Statements Example- a = 10 b = 20 if b > a:   print("b is greater than a") Output- b is greater than a 2) if-else- if-else statement भी if की तरह होता है difference बस इतना है की इसम...

Python Idle क्या है (What is Python Idle in Hindi)

दोस्तों Python Tutorial में आज हम पाइथन Idle क्या है (What is Python Idle in Hindi)  देखेग। यदि आप coding करना चाहते हैं तो आप को इसके बारे में पता होना चाहिए। यह एक ऐसा software हैं जिसके द्वारा बडी आसानी से programmers program को लिख सकता है, execute कर सकता है व edit कर सकता है। यह सभी programming language के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता यह programmers को program को लिखने के graphical user interface provide करता है तो चलाइए इस विस्तार में समझते हैं। Introduction to Python Idle ( पायथन idle का परिचय ) IDLE का पूरा नाम Integrated Development and Learning Environment हैं। यह एक ऐसा software है जो program को आसानी से लिखने व run करने के लिए environment प्रदान करता है। जिस प्रकार computer में note making के लिए wordpad होता है जिसमे note making के लिए बहुत सारे features होते है ठीक उससे प्रकार program को run व लिखने के लिए इसका use होता है जिसमे विभिन्न features, extension व short cut के माध्य से program को लिखना सुविधाजनक व आसान बनाया जाता है। Python IDLE 2 mode मे कार्य करता हैं। Int...