दोस्तों Python Tutorial में आज हम पाइथन Idle क्या है (What is Python Idle in Hindi) देखेग। यदि आप coding करना चाहते हैं तो आप को इसके बारे में पता होना चाहिए। यह एक ऐसा software हैं जिसके द्वारा बडी आसानी से programmers program को लिख सकता है, execute कर सकता है व edit कर सकता है। यह सभी programming language के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता यह programmers को program को लिखने के graphical user interface provide करता है तो चलाइए इस विस्तार में समझते हैं।
Introduction to Python Idle ( पायथन idle का परिचय )
IDLE का पूरा नाम Integrated Development and Learning Environment हैं। यह एक ऐसा software है जो program को आसानी से लिखने व run करने के लिए environment प्रदान करता है।
जिस प्रकार computer में note making के लिए wordpad होता है जिसमे note making के लिए बहुत सारे features होते है ठीक उससे प्रकार program को run व लिखने के लिए इसका use होता है जिसमे विभिन्न features, extension व short cut के माध्य से program को लिखना सुविधाजनक व आसान बनाया जाता है।Python IDLE 2 mode मे कार्य करता हैं।
Interactive Mode
Interactive mode यह idle का सबसे Simple व easy mode है इसमें program को काफी आसानी व तेजी से लिखा जा सकता है। यह line by line program को execute करता है। इससे आप एक line लिख कर enter press करते है उसके अनुसार ही यह respond करता है।
Note- इसमे लिख program को save नहीं कर सकते
है।
Interactive mode को use करने के लिए सबसे पहले IDLE को open करे। अब जो Screen आपके सामाने show होगी उसको shell कहते है
इसमें 3 arrow (>>>) बने होते है जिसमे हमे program की एक line लिख कर enter press करते हैं तथा interpreter उसके अनुसार respond करता है।
Script Mode
Script Mode को हम interactive mode का advanced version भी बोल सकते है। interactive mode immediate feedback देता है लेकिन इससे हमे program को save नही कर सकते है यदि हमने program को save करना हो तो हमे script mode का use करते हैं। Script mode मे हम किसी भी program को लिखका उससे save कर सकते है तथा बाद मे उसे edit ,load व run कर सकते हैं।
script Mode का use करने के लिए सबसे पहले python IDLE open करे।
- File पर click करे, new file पर click करे
- अब अपना code लिखे।
- run module पर click करके program को run करे
- अब आपके सामने एक output window show होगी जिसमे आपके program का output show होगा
Note python file को हमेशा .py extension के साथ save करना चाहिए ताकि IDE python file को आसानी से पहचान सके।
आज हमने क्या सीखा ?
निष्कर्ष में हम यह कहें सकते हैं कि IDLE एक बहुत ही उपयोगी और simple एवं free विकल्प है जो python को सीखने वालों के लिए एक बेहतरीन माध्यम है। IDLE का उपयोग करके आप अपने पायथन कोड को संशोधित करने, टेस्ट करने और चलाने में आसानी से सक्षम हो सकते हैं। इसके अलावा, IDLE के उपयोग से आप Python में अधिक आसानी से काम कर सकते हैं और अपनी coding skills को सुधार सकते हैं। आशा है कि इस ब्लॉग से आपको Python IDLE के बारे में अधिक जानकारी मिली होगी और आप भी इसका उपयोग करके Python में अपनी कोडिंग कौशल को बेहतर बना सकेंगे।
यदि आपको कुछ doubt हो या कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।
Thanks
जवाब देंहटाएं👌👌👌
जवाब देंहटाएं