दोस्तो आज हमे जानने की Python Indentation क्या है ( What is Python Indentation in hindi ) और साथ ही हम यह भी देखें की इसे कैसे Create व उपयोग करते हैं।
INTRODUCTION
Python में indentation को काफी महत्व दिया गया python में indentation का use function class, loop और control statements के लिए किया जाता है python में curl bracket की जगह indentation का use किया जाता है।
Program में एक block बहुत सारे statements का Collection होता है। एक block को विशिष्ट उद्देश्य के लिए बनाया जाता है। आधिकाश programming language जैसे C, C++,Java आदि code के block को defineकरने के लिए curl bracket ({ }) का प्रयोग करते हैं लेकिन Python में code के block को indentation से define किया जाता है।
सामान्य रूप से Indentation एक whitespace होता है जिसका use एक block को दूसरे Block से अलग करने के लिए किया जाता है। एक code Block (function, loop) indentation से start और श un-indentation पर end होता है।
किसी भी program मे कितने भी indentation हो सकते है यह पूरे तरह programmers पर depend होता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि indentation ना देने पर error आती हैं
Indentation 4 Whitespace या एक tab होता हैं इससे हमारा code clean and neat रहता है और अधिक readable होता है।
Example -
OUTPUT
आज हमने क्या सीखा ?
दोस्तो आज हमने Python Indentation क्या है ( What is Python Indentation in hindi ) के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।
आपको यह post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social networks पर जरूर share करे।
धन्यवाद
🔥🔥🔥🔥🔥
जवाब देंहटाएं