Python tutorial में आज हम जानगे की Python looping statements क्या है ( What is Python looping statement in hindi ) किसी भी programming language में looping statement बहुत ही महत्वपूर्ण होता इसके बिना programming नहीं की जा सकती है आइए इस विस्तार में समझते हैं |
INTRODUCTION
Looping statement वे statement हैं जो एक या अधिक statement को कई बार execute करते हैं जब हमे एक से अधिक बार किसी block को execute करना हो तो loop का use किया जाता है। python में 2 प्रकार के loop होते हैं।
For Loop-
for loop सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाला loop हैं for loop का use तब किया जाता है जब programmer को पता हो की loop को कितने बार execute करना हो।
for loop को 2 तरह से use किया जाता है
range() function- द्वारा जब हमे किसी statement किसी range में कई बार execute करना हो तब हमे range() function का use किया जाता है
Example-
for i in range(3):
print(i)
Output-
0
1
2
range() को अन्य तरह से भी use किया जाता है
range(10,20)- यह 10 से 20 तक चलेगा
range(10,20,2)- यह भी 10 से 20 तक चलेगा लेकिन 2-2 के steps में
Output-
10,12,14,16,18
Without range() function- हमे किसी sequence में भी for loop का use कर सकते है
Example-
a="hi"
for i in a:
print(a)
Output-
h
i
While loop-
while loop जब तक condition true रहते हैं तब तक execute होता है condition के false होने पर loop terminate हो जाता है और loop के बाहर के statement execute हो जाता है
While loop के साथ else(optional) को add करने पर यदि while loop की condition false हो जाती हैं तो else execute हो जाता है।
Example-
a=1
while(a<3):
print('you are in while loop')
a=a+1
else:
print('you are in else')
Output-
you are in while loop
you are in while loop
you are in else
आज हमने क्या सीखा ?
दोस्तो आज हमने Python looping statements क्या है ( What is Python looping statement in hindi ) के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।
आपको यह post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social networks पर जरूर share करे।
धन्यवाद
Thank u so much
जवाब देंहटाएं