सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Python Dictionary क्या है ( What is Python Dictionary in Hindi )

दोस्तों Python Tutorial में पहले हम पढ चूके यह की Set क्या है और Python Collection को आग पढते हुए आज हम देखेग की Python Dictionary  क्या है ( What is Python Dictionary in Hindi ) तो चलाइए इस विस्तार में समझते हैं 


INTRODUCTION 


Dictionary एक unordered,changeable और indexed Collection हैं।

यह hashtable की तरह होती हैं जिसमे key और values के pair होते हैं जो colon(:) से separated होते हैं इसमें keys unique होती हैं यानि की keys duplicate नहीं होनी चाहिए लेकिन value duplicate हो सकती हैं। यह एक mutable data type होती है और यदि इसमे key व value ना हो तो इसे empty dictionary कहते हैं और curly braces ({ }) से denote करते हैं। 


CREATION 

 

Dictionary को create करने के लिए curly braces ({ }) का use किया जाता है इसमें key और value को colon (:) से separate किया जाता है तथा key और value के pair को comma से separate किया जाता है। 

Syntax- dic = {"key" : "value"}

Ex- dic = {"name1" : "Code" , "name2" : "Dept"}


ACCESSING 


जिस प्रकार list और tuple में element को access करने के लिए index number का use किया जाता है ठीक उससी प्रकार इसमे element को access करने के लिए key का use किया जाता है हमें जिस भी value को access करना होता है उसकी key को हम square bracket ([ ]) के अन्दर लिख देते हैं। 

Example -


Python dictionary, dictionary, python collection


Output - 

Python dictionary, dictionary, python collection


METHODS


clear() - सभी elements को remove करता है 

copy() - dictionary की copy return करता है 

fromkeys() - यह किसी specific key और value के साथ dictionary को return करता है 

get() - किसी specific key की value को return करता है 

items() - यह key value के pair की list return करता है 

keys() - यह key की list return करता है 

pop() - यह दिए गए key की value को remove करता है 

popitem() - last element को remove करता है 

update() - dictionary को update करता है 

values() - यह key की list return करता है



आज हमने क्या सीखा ?

दोस्तो आज हमने Python Dictionary क्या है ( What is Python Dictionary in Hindi ) के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।

मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी  आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।


यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।

आपको यह post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social networks पर जरूर share करे।

धन्यवाद






टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Python Collection क्या है ( What is Python Collection in Hindi )

  दोस्तों Python Tutorial में आज हम Python Collection क्या है ( What is Python Collection in Hindi ) देखेग। तो चलाइए इस post मे जानते है  INTRODUCTION   Python में collection एक container की तरह होते हैं जिसका प्रयोग data को store करने के लिए किया जाता है। Collection के द्वारा हम built-in collection containers की functionalities को improve करते हैं। सबसे पहले python collection को python 2.4 version में लाया गया था। Ex- List, tuple, set , dictionary  Collection में कुछ Specialized data structures use होते हैं जो निम्न हैं  1) OrderedDict - Ordereddict का use dict को उससी ordered में return करने के लिए किया जाता है जिसमें की उससे insert किया है  2) DefaultDict - DefaultDict का use duplicate key के साथ एक dict बनाने के लिए किया जाता है। 3) Counters - counter dictionary की subclass हैं। counter का use hash table element को count करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग किसी particular key के collection में entered की गए item को count करने के लिए किया जाता है  4) named tuple - named tuple

Python naming convention क्या है ( Python naming convention in Hindi )

दोस्तो आज हमे जानने की Python naming convention क्या है ( Python naming convention in Hindi ) बिना इसके हमे programming नही कर सकते है यह programming का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता हैं तो चलाए इस विस्तार में समझते हैं। Introduction   किसी भी programming language में naming convention बहुत ही महत्पूर्ण व उपयोगी होता है। Name convention यह निधारित करता है की किसी class, variable, function आदि को किस से प्रकार declare करना है। आसान शब्दों में यह rules का set होता है जिसमें यह निर्धारित किया जाता है कि variables का name किस प्रकार या कैसे रखा जाए। Rule for creating variables/class/function Variable name हमेश uppercase में होना चाहिए।  Identifier  lowercase ,uppercase (A to 73 digit, underscore का (combination) हो सकता है।  कोई भी identifier digit से शुरू नहीं होना चाहिए।  Keywords या Reserved word का use identifier के रूप में नहीं कर सकते  किसी dentifier के बीच में (Space) नहीं होना चाहिए  Identifier की length की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। Python case sensitive programming langua

Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi )

दोस्तों Python के tutorial मे आगे बढ़ते हुए आज हमे सीखे की Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi ) तो चलाइए इस विस्तार में समझते हैं  Introduction   Environment variable एक dynamic object होता है जिसमे editable value होती है इसका use computer मे एक या एक से ज्यादा software करते हैं environment variable का use program को यह जानने में help करता है की file को किस directory मे store किया जाए। temporary file को कहा store किया जाता file को कहाँ से access किया जाए आदि। Different Environment variable  PYTHONPATH- यह PATH के समान ही होता है। यह Interpreter को बताता है की program में import की गयी module file को कहाँ locate करना है। PYTHONPATH कभी-कभी Python installer द्वारा भी प्रस्तुत किया जाता है।  PYTHONSTARTUP-  यह उस file के path को store करता है जो Python Source कोड को initialize करती है। जब भी interpreter start होता है, तब यह execute होता है। यह PYTHONPATH को modify या utilities को लोड करने का command अपने पास रखता है। PYTHONCASEOK- यह im