दोस्तों Python Tutorial में पहले हम पढ चूके यह की list क्या है और Python Collection को आग पढते हुए आज हम देखेग की Python tuple क्या है ( What is Python Tuple in Hindi ) तो चलाइए इस विस्तार में समझते हैं
INTRODUCTION
Tuple भी list की तरह विभिन्न data types (int, float) का sequential collection होता हैं tuple में सभी value को एक sequence में store किया जाता है यह list की तरह होता है अंतर केवल इतना होता हैं की इसमें list की तरह element(items) को एक बार tuple create होने के बाद change नहीं किया जा सकता है यानि यह immutable होते हैं।
CREATING
Tuple बहुत सारे elements(items) का collection होता हैं इसमें हर एक items को common(,) से separate किया जाता है तथा इन सभी items को parenthesis( () ) के अंदर close कर दिया जाता है
Note- इसमें duplicate element में भी हो सकते है लेकिन यह अलग-अलग स्थान पर store रहते हैं।
Example-
Tup-(1,2,2,4,5)
ACCESSING
Python में tuple को access करने के लिए index number का use किया जाता है हम जिस भी element को access करना है उसका index number square bracket में लिख कर access कर सकते हैं। tuple में indexing 0 से start होती हैं तथा Negative indexing -1 से start होती हैं
Example-
a=(1,2,3,4,1)
print(a[2])
print(a[-1])
Output-
METHODS
+ - यह 2 tuple को आपस में जोडता है
sum() - यह भी 2 tuple को आपस में जोडता है
del() - यह tuple को delete करता है
all() - यदि tuple के सभी items true हो तो यह true return करता है
any() - यदि tuple में सभी या कोई एक भी items true हो तो यह true return करता है
len() - यह tuple की length return करता है
max() - यह tuple में store सभी element से maximum value return करता है
min() - यह tuple में store सभी element से minimum value return करता है
sorted() - tuple को sort करता है
tuple() - किसी दूसरे sequence को tuple में convert करता है
आज हमने क्या सीखा ?
दोस्तो आज हमने Python tuple क्या है ( What is Python Tuple in Hindi ) के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।
आपको यह post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social networks पर जरूर share करे।
धन्यवाद
Thank you so much
जवाब देंहटाएं