सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Python copying collection क्या है ( What is Python Copying Collection in Hindi )

 दोस्तों Python Tutorial में आज हम Python copying collection क्या है ( What is Python Copying Collection in Hindi ) देखेग। तो चलाइए इस post मे जानते है 

INTRODUCTION


Python में assignment statement object की copy नही करता है यह target और object बीच binding करता है। जब हम " = " operator का उपयोग करते हैं तो यह new object create नही करता बल्कि एक variable बनाता है जो original object के reference को store करता है। Copying Collection से अभिप्राय एक collection को दूसरे collection मे copy करना है यह दो प्रकार के होते ।

Types of Copying Collection in python (Python Copying Collection के प्रकार) 


Deep Copy

Deep copy एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे copy करने की प्रक्रिया recursively होती है। इसका मतलब है कि पहले एक नए object create करते हैं उसके बाद original object से new object मे item को recursively तरीके से copy किया जाता है। deep copy के case में object की copy को अन्य object मे की जाती है। इसका अर्थ है की object की copy मे किया गया change original object मे कोई परिवर्तन नही करता है। deep copy का use deepcopy() function के द्वारा किया जाता है।

Deep copy collection, copying collection,python copy, hindi, python copy collection


Ex- 

# importing "copy" for copy operations
import copy
 
# initializing list 1
li1 = [1, 2, [3,5], 4]
 
# using deepcopy to deep copy
li2 = copy.deepcopy(li1)
 
# original elements of list
print ("The original elements before deep copying")
for i in range(0,len(li1)):
   print (li1[i],end=" ")
print("\r")
 
# adding and element to new list
li2[2][0] = 7
 
# Change is reflected in l2
print ("The new list of elements after deep copying ")
for i in range(0,len( li1)):
    print (li2[i],end=" ")
print("\r")
 
# Change is NOT reflected in original list
# as it is a deep copy
print ("The original elements after deep copying")
for i in range(0,len( li1)):
    print (li1[i],end=" ")

Output-

The original elements before deep copying
1 2 [3, 5] 4 
The new list of elements after deep copying 
1 2 [7, 5] 4 
The original elements after deep copying
1 2 [3, 5] 4

Shallow Copy

Shallow copy में सबसे पहले एक new object create किया जाता है फिर original object का reference new object को दे दिया जाता है। shallow copy की प्रक्रिया recursive नहीं होती है और इसलिए ये child object की copy खुद नहीं बनाते। इसमें object का reference अन्य object में copy किया जाता है। इसका अर्थ है कि object की copy में किया गया change original object मे भी होता है। shallow copy का use copy() function के द्वारा किया जाता है।

shallow copy collection, copying collection,python copy, hindi, python copy collection


Ex-


# importing "copy" for copy operations
import copy
 
# initializing list 1
li1 = [1, 2, [3,5], 4]
 
# using copy to shallow copy
li2 = copy.copy(li1)
 
# original elements of list
print ("The original elements before shallow copying")
for i in range(0,len(li1)):
    print (li1[i],end=" ") 
print("\r")
 
# adding and element to new list
li2[2][0] = 7
 
# checking if change is reflected
print ("The original elements after shallow copying")
for i in range(0,len( li1)):
    print (li1[i],end=" ")

Output-

The original elements before shallow copying
1 2 [3, 5] 4 
The original elements after shallow copying
1 2 [7, 5] 4

आज हमने क्या सीखा ?

दोस्तो आज हमने Python में Copying Collection
क्या है ( Python Copying Collection in Hindi )  के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।
 मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी  आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।

आपको यह post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social  networks पर जरूर share करे।

धन्यवाद





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Python Collection क्या है ( What is Python Collection in Hindi )

  दोस्तों Python Tutorial में आज हम Python Collection क्या है ( What is Python Collection in Hindi ) देखेग। तो चलाइए इस post मे जानते है  INTRODUCTION   Python में collection एक container की तरह होते हैं जिसका प्रयोग data को store करने के लिए किया जाता है। Collection के द्वारा हम built-in collection containers की functionalities को improve करते हैं। सबसे पहले python collection को python 2.4 version में लाया गया था। Ex- List, tuple, set , dictionary  Collection में कुछ Specialized data structures use होते हैं जो निम्न हैं  1) OrderedDict - Ordereddict का use dict को उससी ordered में return करने के लिए किया जाता है जिसमें की उससे insert किया है  2) DefaultDict - DefaultDict का use duplicate key के साथ एक dict बनाने के लिए किया जाता है। 3) Counters - counter dictionary की subclass हैं। counter का use hash table element को count करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग किसी particular key के collection में entered की गए item को count करने के लिए किया जाता है...

Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi )

दोस्तों Python के tutorial मे आगे बढ़ते हुए आज हमे सीखे की Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi ) तो चलाइए इस विस्तार में समझते हैं  Introduction   Environment variable एक dynamic object होता है जिसमे editable value होती है इसका use computer मे एक या एक से ज्यादा software करते हैं environment variable का use program को यह जानने में help करता है की file को किस directory मे store किया जाए। temporary file को कहा store किया जाता file को कहाँ से access किया जाए आदि। Different Environment variable  PYTHONPATH- यह PATH के समान ही होता है। यह Interpreter को बताता है की program में import की गयी module file को कहाँ locate करना है। PYTHONPATH कभी-कभी Python installer द्वारा भी प्रस्तुत किया जाता है।  PYTHONSTARTUP-  यह उस file के path को store करता है जो Python Source कोड को initialize करती है। जब भी interpreter start होता है, तब यह execute होता है। यह PYTHONPATH को modify या utilities को लोड करने का command अपने पास रखता...

Python naming convention क्या है ( Python naming convention in Hindi )

दोस्तो आज हमे जानने की Python naming convention क्या है ( Python naming convention in Hindi ) बिना इसके हमे programming नही कर सकते है यह programming का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता हैं तो चलाए इस विस्तार में समझते हैं। Introduction   किसी भी programming language में naming convention बहुत ही महत्पूर्ण व उपयोगी होता है। Name convention यह निधारित करता है की किसी class, variable, function आदि को किस से प्रकार declare करना है। आसान शब्दों में यह rules का set होता है जिसमें यह निर्धारित किया जाता है कि variables का name किस प्रकार या कैसे रखा जाए। Rule for creating variables/class/function Variable name हमेश uppercase में होना चाहिए।  Identifier  lowercase ,uppercase (A to 73 digit, underscore का (combination) हो सकता है।  कोई भी identifier digit से शुरू नहीं होना चाहिए।  Keywords या Reserved word का use identifier के रूप में नहीं कर सकते  किसी dentifier के बीच में (Space) नहीं होना चाहिए  Identifier की length की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। Python ...