सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Cloud Computing in hindi ( क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है )

Cloud Computing in hindi ( क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है ) 

Cloud computing आजकल एक बेहद लोकप्रिय शब्द है जो आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह एक तकनीक है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से आप अपने डेटा, सॉफ्टवेयर, संसाधन और सेवाएं संग्रहीत कर सकते हैं। इसके साथ ही, इसका उपयोग आजकल बहुत से उद्यमों और व्यापारों में होता है, जिससे वे अपने संसाधनों का उपयोग करके उन्हें और बेहतर ढंग से उपयोग कर सकते हैं। इस blog में, हम cloud computing के बारे में विस्तार से जानेंगे।


INTRODUCTION

Cloud computing एक ऐसी technology हैं जिसमें internet के द्वारा remote server का प्रयोग data या information को store , manage तथा retrieve करने के लिए किया जाता है computer या अन्य device में data को store करने के लिए हम memory का प्रयोग करते हैं परन्तु social networking sites जैसे facebook ,gmail ,Twitter आदि में हम जो data upload करते हैं वह cloud पर ही store होता है।

Cloud computing की सहायता से user अपनी files तथा application को कही से भी, किसी भी समय व किसी भी device का use करके access कर सकते है क्योंकि data device पर store ना हो कर data server पर आधारित cloud पर store होता है। 


Evolution of Cloud Computing 

Cloud Computing की शुरुआत सन् 1960 हुई थी। हालांकि इसकी ठीक तरह से शुरुआत सन् 1990 मे Salesforce company द्वारा की गई थी। इसके बाद सभी लोगो को cloud computing का महत्व पता चला और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करने लगे।

सन् 1990 के दौर मे ज्यादातर बड़ी companies इसका इस्तेमाल नही कर रही थी लेकिन 21 वी सदी आते-आते amazon, google, facebook microsoft जैसी बड़ी-बड़ी Companies cloud computing का इस्तेमाल करने लगी। यहाँ तक की amazon, google और microsoft तो खुद cloud computing की सेवाएं भी देनी गी।


Cloud computing kya hai, cloud computing


Advantages

  • Cloud computing का सबसे बड़ा advantage यह है कि इसमें unlimited data को Store कर सकते है
  • Cloud computing से हम कभी भी data का backup ले सकते है और जो data हमने loss कर दिया उसे हम दुबारा recover कर सकते है।
  • Cloud computing का प्रयोग हम आसानी से कर सकते हैं। इस के लिए सिर्फ browser को open करना तथा login करना होता है ।
  • यह cost effective है अर्थात् इसका मूल्य काम है 
  • Cloud compting मे बहुत security होती है।
  • Cloud computing को हम rent पर भी ले सकते
  • Cloud computing बहुत विश्वासनीय है।  


Disadvantage

  • Cloud computing का इस्तेमाल करने के लिए हमे internet पर depend रहना पड़ता है ।
  • इसमे privacy का खतरा रहता है। 
  • Cloud compting का infrastructre काफी अलग होता है और यह service provider के द्वारा ही manage किया जाता है और इसका control एक user के पास limited होता है 
  • Cloud का इस्तेमाल internet की मदद से किया जाता है internet पर cyber attack या hack होना का खतार हमेशा रहते है जिससे हमारे data hack भी हो सकता है।
  • यदि cloud पर कोई technical issue आ जाती है तो हम अपनी application या data को access नही कर सकते हैं।


Application

  1. File storage - Cloud compting का प्रयोग हम data को cloud मे online store करने के लिए करते है और इस data को हम जब चाहे तब acess और update कर सकते हैं।
  2. Video making and editing software - बहुत सारे ऐसे software होते है जिन्हे हम cloud के माध्यम से access कर सकते इन software का use हम Video को Create करने व edit करने के लिए करते है।
  3. File convert - बहुत सारे ऐसे software होते है जिनकी सहायता से हम किसी भी file के format को change कर सकते है जैसे html को pdf में या jpg को png
  4. Anti-virius application - Cloud मे anti-virus application भी रहते है इन software के द्वारा system को Scan किया जाता है जितने भी viruses malware होते है उनको detect कर उन्हें remove कर दिया जाता है।
  5. E commerce application - Cloud मे उपस्थिति e commerce application के द्वारा user और e-business जल्दी से respond कर पाते है इसके द्वारा companies नयी opportunities को खोज पाते है और कम लागत मे उसे पूरा करते हैं। 
  6. Backup and Recover - Cloud का प्रयोग हम backup & recovery के लिए करते हैं किसी भी files या data का हम cloud मे backp ले सकते है और यदि data delete हो जाता है तो इस recover भी कर सकते हैं।
  7. Big data Analystics - Cloud computing बहुत अधिक मात्रा में data को store कर सकता है जिस कारण यह big data मे भी मदद करता है big data एक बहुत बेड amount का data होता है जिसका प्रयोग decision making मे किया जाता है।


Characteristics

  1. Agility - Cloud Computing एक distributed environment में कम करता है। यह users के बीच resources को साझा करता है और बहुत तेजी से कम करता है।
  2. High Availability and Reliability - इसमे server की उपलब्धता और विश्वसनीयता अधिक होती है।
  3. High Scalability - cloud काफी बड़े पैमाने पर resource को on-demand Scale (बड) सकता है। 
  4. Multi Sharing - cloud Computing की मदद से common infrastructure बहुत सारे user साक्षा कर सकते
  5. Device and Location Independence - Cloud computing की मदद से user कही से भी किसी भी device से cloud पर store data को access कर सकता है। 
  6. Maintenance - cloud computing मे physical server नही होते है इसमे hardware की आवश्यकता कम होती है। कम hardware होने के कारण इस maintain करना आसान होता है।
  7. Low Cost - Cloud Computing का उपयोग करने से लागत कम हो जाती है, क्योंकि इसमें hardware ना के बराबर होता है। 
  8. Services in the Pay-Per use Mode - User को api प्रदान किये जाते हैं‌ ताकि वे इन api's का प्रयोग करके cloud की services तक पहुँच सके और Service के use के अनुसार का शुल्क भुगतान कर सके।

Working of Cloud Computing


Cloud की working को समझने के लिए एक example लेते है। मान लीजिए आप एक बहुत बडे company के मालिक है आपकी responsibilitis यह है कि company मे काम कर रहे सभी employes के पास सभी सही software और hardware है या नहीं और अगर नही है तो सभी के लिए computer खरीदना काफी costly होगा और साथ ही software licence भी खरीदने होगा जिससे बहुत धन लग गा। इस problem का solve करने के लिए आपके पास एक option हो सकता है आपको प्रत्येक software खरीदन की जगह, आप केवल एक software को cloud पर load करे और जो software load किया है उसे use करने के लिए employes को केवल Cloud पर login करना होगा जिससे की सभी employee एक software को use कर सकते है। Cloud heavy software को भी आसानी से run कर देता है जिससे आपके computer के resource free हो जाते हैं और जिससे user की hardware की requirement काफी कम हो जाती हैं। Cloud का use करने के लिए आपके पास web browser और internet connection होना चाहिए।

Cloud computing in hindi, working of cloud computing, cloud computing kya hai


Consulsion 

इस blog में, हमने Cloud Computing in hindi ( क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है ) के बारे में जानकारी दी है जो आजकल बहुत सफल है। हमने यह बताया कि cloud computing क्या है, इसके फायदे क्या हैं और इसके नुकसान क्या हैं। इसके साथ ही, हमने क्लाउड कंप्यूटिंग के विभिन्न उदाहरण पर भी बात की।

इस blog में हमने यह भी देखा कि cloud computing क्यों बेहद महत्वपूर्ण है। यह enterprises और business को काफी लाभ होता है, जिसे वे अपने सेवाओं और उत्पादों को बेहतर ढंग से उपलब्ध करवा सकते हैं। इसके अलावा, cloud computing संचार का माध्यम बनता है, जो कि विभिन्न भूमिकाओं के बीच संचार को आसान बनाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Python Collection क्या है ( What is Python Collection in Hindi )

  दोस्तों Python Tutorial में आज हम Python Collection क्या है ( What is Python Collection in Hindi ) देखेग। तो चलाइए इस post मे जानते है  INTRODUCTION   Python में collection एक container की तरह होते हैं जिसका प्रयोग data को store करने के लिए किया जाता है। Collection के द्वारा हम built-in collection containers की functionalities को improve करते हैं। सबसे पहले python collection को python 2.4 version में लाया गया था। Ex- List, tuple, set , dictionary  Collection में कुछ Specialized data structures use होते हैं जो निम्न हैं  1) OrderedDict - Ordereddict का use dict को उससी ordered में return करने के लिए किया जाता है जिसमें की उससे insert किया है  2) DefaultDict - DefaultDict का use duplicate key के साथ एक dict बनाने के लिए किया जाता है। 3) Counters - counter dictionary की subclass हैं। counter का use hash table element को count करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग किसी particular key के collection में entered की गए item को count करने के लिए किया जाता है...

Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi )

दोस्तों Python के tutorial मे आगे बढ़ते हुए आज हमे सीखे की Python environment variable क्या है? ( What is Python environment variables in hindi ) तो चलाइए इस विस्तार में समझते हैं  Introduction   Environment variable एक dynamic object होता है जिसमे editable value होती है इसका use computer मे एक या एक से ज्यादा software करते हैं environment variable का use program को यह जानने में help करता है की file को किस directory मे store किया जाए। temporary file को कहा store किया जाता file को कहाँ से access किया जाए आदि। Different Environment variable  PYTHONPATH- यह PATH के समान ही होता है। यह Interpreter को बताता है की program में import की गयी module file को कहाँ locate करना है। PYTHONPATH कभी-कभी Python installer द्वारा भी प्रस्तुत किया जाता है।  PYTHONSTARTUP-  यह उस file के path को store करता है जो Python Source कोड को initialize करती है। जब भी interpreter start होता है, तब यह execute होता है। यह PYTHONPATH को modify या utilities को लोड करने का command अपने पास रखता...

Python naming convention क्या है ( Python naming convention in Hindi )

दोस्तो आज हमे जानने की Python naming convention क्या है ( Python naming convention in Hindi ) बिना इसके हमे programming नही कर सकते है यह programming का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता हैं तो चलाए इस विस्तार में समझते हैं। Introduction   किसी भी programming language में naming convention बहुत ही महत्पूर्ण व उपयोगी होता है। Name convention यह निधारित करता है की किसी class, variable, function आदि को किस से प्रकार declare करना है। आसान शब्दों में यह rules का set होता है जिसमें यह निर्धारित किया जाता है कि variables का name किस प्रकार या कैसे रखा जाए। Rule for creating variables/class/function Variable name हमेश uppercase में होना चाहिए।  Identifier  lowercase ,uppercase (A to 73 digit, underscore का (combination) हो सकता है।  कोई भी identifier digit से शुरू नहीं होना चाहिए।  Keywords या Reserved word का use identifier के रूप में नहीं कर सकते  किसी dentifier के बीच में (Space) नहीं होना चाहिए  Identifier की length की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। Python ...