Python tutorial में आगे बढ़ते हुए आज हम String in Python के बारे में जानेगे। तो चलाइए इस विस्तार मे जानते है की Python String क्या है ( What is Python String in hindi ) और साथ ही हम यह भी देखें की इसे कैसे Create व उपयोग करते हैं।
Introduction
Python में character के लिए कोई data type नहीं होता है इसलिए character को store करने के लिए string का use किया जाता है।
इसे को character का array भी कह सकते हैं जिसमें सभी element एक ordered में store रहते हैं
किसी भी programming language में यह बहुत ही सबसे प्रसिद्ध data type होता है
आसान शब्दों मे string characters का sequence collection होता है इसमें alphanumeric symbolic character के साथ-साथ binary character भी हो सकते है।
Creating a String
Python में string को 4 तरीको से create किया जा सकता है
1) Single quote के द्वारा
a='hello'
2) Double quote के द्वारा
a="hello"
3) Triple quote के द्वारा
a="""hello"""
4) str() function के द्वारा
a=str(''hello'')
Accessing elements
String में element का index 0 से start होता हैं और len-1 तक होता है (0 to len-1)
यदि आप opposite direction में element access करना चाहते हैं तो ऐसा आप -indexing के द्वारा कर सकते हैं
OUTPUT
Slicing of elements
String के subset को access करना slicing कहते हैं। मतलब यदि आप किसी particular range के अन्दर element को access करना हो तो ऐसे में हम slicing का use करते हैं।
s[start : end] - extract from start to end - 1.
s[start :] - extract from start to end.
s[: end] - extract from start to end - 1.
s[-start :] - extract from -start (included) to end.
s[: -end] - extract from beginning to -end - 1.
OUTPUT
आज हमने क्या सीखा ?
दोस्तो आज हमने Python String क्या है ( What is Python String in hindi ) के बारे मे सीखा मुझे आश है की आपको यह समझे मे आ गया होगा।
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है की मै सभी लोगो को computer व coding से related सारे जानकारी आसानी से समझा सुक। यदि आपको कुछ इस post से कुछ doubt हो या फिर कोई अन्य जानकारी जाननी हो तो आप comment कर हमसे पूछ सकते है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आप हमारे blog को अपने friends, relatives आदि को share करे ताकि सभी लोगे इसका लाभ ले सके।
आपको यह post कैसी लगी comment करे बताइए ताकि आपके द्वारा दी गए सुधार व विचार से हम अपने content मे सुधार कर सके। और कृपया इस को post social networks पर जरूर share करे।
धन्यवाद
Awesome
जवाब देंहटाएं