Cloud Computing in hindi ( क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है ) Cloud computing आजकल एक बेहद लोकप्रिय शब्द है जो आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह एक तकनीक है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से आप अपने डेटा, सॉफ्टवेयर, संसाधन और सेवाएं संग्रहीत कर सकते हैं। इसके साथ ही, इसका उपयोग आजकल बहुत से उद्यमों और व्यापारों में होता है, जिससे वे अपने संसाधनों का उपयोग करके उन्हें और बेहतर ढंग से उपयोग कर सकते हैं। इस blog में, हम cloud computing के बारे में विस्तार से जानेंगे। INTRODUCTION Cloud computing एक ऐसी technology हैं जिसमें internet के द्वारा remote server का प्रयोग data या information को store , manage तथा retrieve करने के लिए किया जाता है computer या अन्य device में data को store करने के लिए हम memory का प्रयोग करते हैं परन्तु social networking sites जैसे facebook ,gmail ,Twitter आदि में हम जो data upload करते हैं वह cloud पर ही store होता है। Cloud computing की सहायता से user अपनी files तथा application को कही से भी, किसी भी समय व किसी भी device का use करके access ...
Code Dept
Cocde dept blog पर आप सभी का स्वागत हैं। इस blog पर आपको coding, programming computor से related tutorial, tips and tricks और facts hindi मे मिलेंगे ताकि आपके सभी concept आसानी से hindi भाषा मे समझ सके